यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के साथ रोमानिया बॉर्डर पर मारपीट, आंखों में डाला मिर्ची स्प्रे
रुड़की । यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के रोमानिया बॉर्डर पर पहुंचने पर वहां मौजूद नाइजीरिया और साउथ अफ्रीका के छात्रों ने उनके साथ मारपीट व हाथापाई की। आरोप है कि उनकी आंखों में मिर्ची का स्प्रे भी डाल दिया गया, जिसकी वजह से कई छात्रों के मोबाइल फोन व अन्य सामान वहीं छूट गया है। रुड़की के भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के नेता प्रदीप त्यागी ने यह जानकारी दी है। प्रदीप त्यागी ने बताया कि ऋषिकेश निवासी उनकी भांजी तमन्ना रोमानिया बॉर्डर पर ही है। तमन्ना ने शनिवार की सुबह तड़के चार बजे घटना के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लड़कियों की तो रोमानिया में सुरक्षित एंट्री हो गई है, लेकिन छात्रों को अभी भी यूक्रेन बॉर्डर पर रोका हुआ है।