खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने जलभराव की समस्या का निरीक्षण किया, जल्द निस्तारण के दिए निर्देश, कहा समस्याओं का निस्तारण करना प्राथमिकता

रुड़की । खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह में दुर्गा कॉलोनी जलालपुर आदि क्षेत्रों में जलभराव की समस्या का निरीक्षण किया इस दौरान प्रशासनिक एवं ब्लॉक के अधिकारियों की टीम मौजूद रहे उन्होंने अधिकारियों को समस्या के जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश दिए हैं। ग्राम टोडा जलालपुर, दुर्गा कॉलोनी में जल निकासी न होने के कारण जलभराव की समस्या बनी हुई है इसके निस्तारण के लिए खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने एएसडीएम गोपाल सिंह चौहान, बीडीओ रुड़की एवं अन्य अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया। इस दौरान दुर्गा कॉलोनी में तालाब पर और नाले पर अतिक्रमण की समस्या मिली। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अतिक्रमण को चिन्हित कर समस्या का निस्तारण किया जाए। उसके बाद जलालपुर गांव में समस्या का निरीक्षण किया वहां जल निकासी की समस्या से प्रधान मोहम्मद अफजाल ने टीम को समस्या से अवगत करवाया और समस्या निस्तारण के लिए प्रार्थना पत्र दिया। विधायक एवं प्रशासनिक टीम ने गांव में निरीक्षण किया और किस प्रकार समस्या का समाधान हो उसकी जानकारी जुटाई। विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जल्द से जल्द इसमें कार्य शुरू हो उन्होंने कहा कि हमारा कार्य क्षेत्र का विकास और संसाधनों को जुटाना है। लेकिन लोगों को भी जागरूक होना होगा कि उन संसाधनों की देखभाल और सुरक्षा रखें कहा कि लोग अक्सर पानी के लिए समर्सिबल पम्प का इस्तेमाल करतें है इससे पानी की बर्बादी अधिक होती है और जलभराव की समस्या का भी कारण बनती है। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने कहा कि समस्याओं का निरीक्षण किया गया है तहसीलदार को अतिक्रमण चिह्नित के लिए टीम गठित करने के लिए कहा गया है जल्दी इसकी पैमाइश शुरू कर अतिक्रमण को नष्ट किया जाएगा और समस्या का समाधान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share