हिंदू समृद्धि, हिंदू सुरक्षा, हिंदू सम्मान के लिए संकल्पित, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने स्थापना दिवस मनाया
भगवानपुर । शनिवार को शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अकुंश पंडित के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अकुंश पंडित ने कहा कि डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया संस्थापक अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के द्वारा निर्माण किए गए हिंदुत्व के संगठन अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के आज 5 वर्ष पूर्ण हुए हैं। वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल यह मांग करता है कि वर्तमान सरकार को हिंदुत्व के हित में कार्य करने चाहिए। इस मौके पर विजेंद्र सैनी, राज किशोर वर्मा, भगवती प्रसाद, अमन प्रजापति, रजत सैनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।