पुलिस ने किया वाहन चोरों के अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश, चार सदस्य गिरफ्तार, चोरी की 12 बाइकें बरामद
लक्सर । कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरों के अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश कर चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपी स्थानीय हैं जबकि मुजफ्फरनगर निवासी गैंग सरगना फरार हो गया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 12 बाइकें भी बरामद कर ली हैं। एसपी देहात परमेंद्र सिंह डोबाल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गत दिवस पुलिस ने चेकिंग के दौरान हबीबपुर कुड़ी के युवक परवेज पुत्र निजामुद्दीन को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा था। कोतवाली में पूछताछ के बाद उसने अपने पांच साथियों संग मिलकर बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर उसके साथी सावेज राणा पुत्र मकसूद निवासी हबीबपुर कुड़ी और महाराजपुर खुर्द के राहुल पुत्र वीरू और राजन पुत्र कर्णपाल का गिरफ्तार कर लिया। उनके गैंग का सरगना नीटू पुत्र विजयपाल फरार हो गया। पुलिस ने चारों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की गई बारह बाइकें बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ लक्सर, रुड़की और बिजनौर में कुल आठ मुकदमे दर्ज हैं। एसपी देहात ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। मेडिकल कराने के बाद चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में कोतवाल प्रदीप चौहान, एसएसआई मनोज सिरोला, एसआई विनय मोहन द्विवेदी, नवीन परोहित, मनोज सिरोला के साथ सिपाही अवनेश राणा, अनिल सिंह, अब्बल सिंह, रणवीर सिंह, अरविंद नौटियाल, जितेंद्र यादव शामिल थे।