आईपीएल के 16वें सीजन का शेड्यूल जारी, 31 मार्च को होगा पहला मैच, हार्दिक से भिड़ेंगे धोनी

खेल समाचार ।   इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन का शेड्यूल जारी हो गया है। शुक्रवार (17 फरवरी) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बताया कि पहला मैच 31 मार्च को गत विजेता गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा।

इसका मतलब है कि युवा स्टार हार्दिक पांड्या के सामने पहले ही मैच में अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी की चुनौती होगी। 28 मई को फाइनल मैच खेला जाएगा। उद्घाटन और फाइनल दोनों मैचों का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। 52 दिनों में 10 टीमों के बीच 70 लीग मैच खेले जाएंगे। उसके बाद प्लेऑफ के चार मैच खेले जाएंगे। इस तरह टूर्नामेंट में कुल 74 मैच होंगे। 18 डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) होंगे। देश भर के कुल 12 मैदानों पर सारे मुकाबले खेले जाएंगे। एक टीम लीग दौर में सात मैच अपने घरेलू मैदान और सात मैच विपक्षी टीम के मैदान पर खेलेगी। धर्मशाला में पंजाब किंग्स और गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने दो-दो घरेलू मैच खेलेगी।

आईपीएल का पूरा शेड्यूल

31 मार्च GT vs CSK 7:30 PM अहमदाबाद
1 अप्रैल PBKS vs KKR 3:30 PM मोहाली
1 अप्रैल LSG vs DC 7:30 PM लखनऊ
2 अप्रैल SRH vs RR 3:30 PM हैदराबाद
2 अप्रैल RCB vs MI 7:30 PM बेंगलुरु
3 अप्रैल CSK vs LSG 7:30 PM चेन्नई
4 अप्रैल DC vs GT 7:30 PM दिल्ली
5 अप्रैल RR vs PBKS 7:30 PM गुवाहाटी
6 अप्रैल KKR vs RCB 7:30 PM कोलकाता
7 अप्रैल LSG vs SRH 7:30 PM लखनऊ
8 अप्रैल RR vs DC 3:30 PM गुवाहाटी
8 अप्रैल MI vs CSK 7:30 PM मुंबई
9 अप्रैल GT vs KKR 3:30 PM अहमदाबाद
9 अप्रैल SRH vs PBKS 7:30 PM हैदराबाद
10 अप्रैल RCB vs LSG 7:30 PM बेंगलुरु
11 अप्रैल DC vs MI 7:30 PM दिल्ली
12 अप्रैल CSK vs RR 7:30 PM चेन्नई
13 अप्रैल PBKS vs GT 7:30 PM मोहाली
14 अप्रैल KKR vs SRH 7:30 PM कोलकाता
15 अप्रैल RCB vs DC 3:30 PM बेंगलुरु
15 अप्रैल LSG vs PBKS 7:30 PM लखनऊ
16 अप्रैल MI vs KKR 3:30 PM मुंबई
16 अप्रैल GT vs RR 7:30 PM अहमदाबाद
17 अप्रैल RCB vs CSK 7:30 PM बेंगलुरु
18 अप्रैल SRH vs MI 7:30 PM हैदराबाद
19 अप्रैल RR vs LSG 7:30 PM जयपुर
20 अप्रैल PBKS vs RCB 3:30 PM मोहाली
20 अप्रैल DC vs KKR 7:30 PM दिल्ली
21 अप्रैल CSK vs SRH 7:30 PM चेन्नई
22 अप्रैल LSG vs GT 3:30 PM लखनऊ
22 अप्रैल MI vs PBKS 7:30 PM मुंबई
23 अप्रैल RCB vs RR 3:30 PM बेंगलुरु
23 अप्रैल KKR vs CSK 7:30 PM कोलकाता
24 अप्रैल SRH vs DC 7:30 PM हैदराबाद
25 अप्रैल GT vs MI 7:30 PM अहमदाबाद
26 अप्रैल RCB vs KKR 7:30 PM बेंगलुरु
27 अप्रैल RR vs CSK 7:30 PM जयपुर
28 अप्रैल PBKS vs LSG 7:30 PM मोहाली
29 अप्रैल KKR vs GT 3:30 PM कोलकाता
29 अप्रैल DC vs SRH 7:30 PM दिल्ली
30 अप्रैल CSK vs PBKS 3:30 PM चेन्नई
30 अप्रैल MI vs RR 7:30 PM मुंबई
1 मई LSG vs RCB 7:30 PM लखनऊ
2 मई GT vs DC 7:30 PM अहमदाबाद
3 मई PBKS vs MI 7:30 PM मोहाली
4 मई LSG vs CSK 3:30 PM लखनऊ
4 मई SRH vs KKR 7:30 PM हैदराबाद
5 मई RR vs GT 7:30 PM जयपुर
6 मई CSK vs MI 3:30 PM चेन्नई
6 मई DC vs RCB 7:30 PM दिल्ली
7 मई GT vs LSG 3:30 PM अहमदाबाद
7 मई RR vs SRH 7:30 PM जयपुर
8 मई KKR vs PBKS 7:30 PM कोलकाता
9 मई MI vs RCB 7:30 PM मुंबई
10 मई CSK vs DC 7:30 PM चेन्नई
11 मई KKR vs RR 7:30 PM कोलकाता
12 मई MI vs GT 7:30 PM मुंबई
13 मई SRH vs LSG 3:30 PM हैदराबाद
13 मई DC vs PBKS 7:30 PM दिल्ली
14 मई RR vs RCB 3:30 PM जयपुर
14 मई CSK vs KKR 7:30 PM चेन्नई
15 मई GT vs SRH 7:30 PM अहमदाबाद
16 मई LSG vs MI 7:30 PM लखनऊ
17 मई PBKS vs DC 7:30 PM धर्मशाला
18 मई SRH vs RCB 7:30 PM हैदराबाद
19 मई PBKS vs RR 7:30 PM धर्मशाला
20 मई DC vs CSK 3:30 PM दिल्ली
20 मई KKR vs LSG 7:30 PM कोलकाता
21 मई MI vs SRH 3:30 PM मुंबई
21 मई RCB vs GT 7:30 PM बेंगलुरु

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *