ड्यूटी पर तैनात जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने पीएम के लिए भेजा शव

देहरादून/ हल्द्वानी । हल्दूचौड़ स्थित 34वीं आइटीबीपी कंपनी में तैनात एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि 40 वर्षीय आइटीबीपी का जवान दुर्गा बहादुर थापा 1 मार्च को हल्दूचौड़ स्थित आइटीबीपी परिसर में गिर गया था जहां उसके सर में चोट आई थी जिसके बाद जवानों ने जवान दुर्गा बहादुर थापा को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है। फिलहाल हल्द्वानी मेडिकल चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। बताया जा रहा है कि जवान मूल रूप से नेपाल के फैटिखोला जिला सैबजा का रहने वाला था।दुर्गा बहादुर थापा 2001 में आईटीबीपी में भर्ती हुआ था। वहीं परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है। जवान की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share