महिलाओं का आत्मनिर्भर होना जरूरी: नमामि बंसल, ग्रीन आर्मी इंडिया की ओर से आयोजित प्रशिक्षण शिविर का जेएम ने किया उद्घाटन
रुड़की । उप कारागार में महिला कैदियों को आत्मनर्भिर बनाने के लिए सिलाई प्रशक्षिण कार्यक्रम शुरू किया गया। इसमें महिलाओं को पुराने कपड़ों से बैग और अन्य सामान बनाना सिखाया जाएगा। ग्रीन आर्मी इंडिया की ओर से आयोजित प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन जेएम नमामि बंसल ने किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनर्भिर बनाने की दृष्टि से यह ग्रीन आर्मी का यह अच्छा कदम है। कहा कि देश की महिलाएं आत्मनर्भिर होंगी तो देश अवश्य तरक्की करेगा। ग्रीन आर्मी इंडिया के संस्थापक शुभम चौहान ने बताया कि शिविर एक माह तक चलेगा। जिसमें महिला विंग की अध्यक्षा कोमल चौहान व दिव्या शर्मा महिलाओं को पुराने कपड़ो से एप्रेन, बैग बनाना सिखाएंगी। इसके अलावा सिलाई मशीन से अन्य जरूरत की चीजें बनानी भी सिखाई जाएंगी। इस अवसर पर जेलर जेपी द्विवेदी, नाजिर अनिल कुमार, दीपक चौहान, अभिषेक पुंडीर, सूर्य प्रताप, अभय चौहान, रवि चौहान, निखिल राणा, विनीत त्यागी, अमरीश राणा, हिमांशु पुंडीर, अर्जुन राणा, शिवम चौहान, दीपांशु शर्मा आदि मौजूद रहे।