बस की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत, बस चालक मौके से फरार
भगवानपुर । इमलीखेड़ा-भगवानपुर मार्ग स्थित गांव कलालहटी के समीप हरियाणा रोडवेज बस ने बाइक सवार युवक की कुचलकर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हिमांशु पुत्र सतबीर सिंह उम्र लगभग 20 वर्ष हैं । पुलिस ने युवक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । बुधवार को हरियाणा रोडवेज बस बहुत तेज गति से हरिद्वार की ओर से आ रही थी बस चालक का नियंत्रण खराब होने से बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया और बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर पहुंची भगवानपुर पुलिस ने रोडवेज बस को भी अपने कब्जे मैं ले लिया है चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए। घटना सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया हैं।