रुड़की: कांवड़ सेवा शिविर का 6 जुलाई से शुभारंभ होगा, शिविर में निशुल्क भोजन, पानी व चिकित्सा की रहेगी सुविधा
रुड़की । त्यागी कल्याण एवं विकास समिति रुड़की की एक बैठक अनिरुद्ध त्यागी के ओम विहार स्थित आवास पर संपन्न हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी त्यागी समाज रुड़की कांवड़ सेवा शिविर के माध्यम से शिव भक्तों की सेवा करेगा। कावड सेवा शिविर का शुभारंभ 6 जुलाई को सुबह 10:00 बजे होगा। कावड सेवा शिविर में निशुल्क भोजन, पानी व चिकित्सा की सुविधा रहेगी।
कावड़ सेवा शिविर प्रत्येक वर्ष की भांति गंग नहर पुल के पास कांवड़ पटरी पर लगाया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष डॉ श्री राकेश त्यागी व संचालन महामंत्री एडवोकेट नरोत्तम त्यागी ने किया। बैठक में सर्व श्री जेडी त्यागी , नवीन त्यागी, श्याम त्यागी, मंडी समिति रुड़की के चेयरमैन बृजेश त्यागी एडवोकेट, बृजेश फौजी , एडवोकेट मुकेश त्यागी, संजीव त्यागी आदेश त्यागी , प्रतोष त्यागी, तरुण त्यागी, अमरीश त्यागी, विकास त्यागी खजूरी, अनुराग त्यागी,विनोद त्यागी, सतीश त्यागी, अवनीश त्यागी मोदी , अनिरुद्ध त्यागी, मुनेश त्यागी, प्रदीप त्यागी , बागेश त्यागी व विकास त्यागी फलोदा आदि सदस्य उपस्थित रहे।