खानपुर पुलिस टीम ने हस्तमौली गांव में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ की छापेमारी, ब्लॉक के कनिष्ठ उप प्रमुख 25 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार
रुड़की । कच्ची शराब बेचने की मुखबिर की सूचना पर खानपुर पुलिस की टीम ने हस्तमौली गांव में छापेमारी की। छापेमारी में खानपुर ब्लॉक के कनिष्ठ उप प्रमुख 25 लीटर कच्ची शराब के आरोप में पकड़े गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। खानपुर पुलिस करीब एक महीने से कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चला रही है। रविवार को मुखबिर ने क्षेत्र के गांव हस्तमौली में कच्ची शराब की बिक्री की सूचना दी थी। सूचना पर एसओ पीडी भट्ट ने रविवार रात को टीम के साथ गांव में लगे मोबाइल टावर से करीब 50 मीटर आगे सोलानी नदी के तटबंध पर मौजूद एक व्यक्ति को पकड़ लिया। उसके पास से पुलिस ने एक केन में 25 लीटर कच्ची शराब बरामद की। एसओ भट्ट के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी हस्तमौली गांव का है। वर्तमान में वह गांव ने निर्वाचित बीडीसी सदस्य होने के साथ ही खानपुर ब्लॉक का कनिष्ठ उप प्रमुख भी है। बताया कि आरोपी खुद ही खेत में भट्टी चलाकर कच्ची शराब तैयार कर फिर उसे गांव में बेचता था।पूछताछ करने पर बताया गया कि उसके द्वारा जंगल में स्वयं भट्ठी लगाकर शराब बनाई थी और तैयार शराब को पॉलीथिन में अच्छी तरह से पैक करके जमीन में दबा दिया था। एसओ ने बताया कि रविवार रात को वह उसी शराब को केन में डालकर बेचने ले जा रहा था। इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। एसओ ने बताया कि कनिष्ठ उप प्रमुख तकवंत सिंह निवासी हस्तमौली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।