पोलियो एक जानलेवा बीमारी इसको समाप्त करने में आम आदमी का कर्तव्य, शहर में बच्चों को पिलाई गई पोलियो की खुराक
रुड़की । रुड़की के राजकीय चिकित्सालय में प्लस पोलियो अभियान के प्रथम चरण का शुभारंभ रविवार को हुआ। इस दौरान नौनिहालों को पोलियो खुराक पिलाई गई। रोटरी क्लब की ओर से रुड़की के राजकीय चिकित्सालय पर बनाए गए बूथ पर मुख्य अतिथि रुड़की राजकीय चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बालक को खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया । इस दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ संजीव सैनी, सहित पदाधिकारियों ने बालकों को दवा पिलाने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया। इस दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ संजीव सैनी ने कहा कि पोलियो एक जानलेवा बीमारी भी है। इसको समाप्त करने में आम आदमी का कर्तव्य है कि वह स्वास्थ्य विभाग की टीमों का सहयोग करें। हम सबको मिलकर इस खतरनाक बीमारी को जड़ से उखाड़ फेंकना है। इस दौरान सुभाष सरीन, प्रेम मोहन, वंदना मोहन, वी. के.शर्मा, दिवांशु शर्मा, पार्षद पंकज सतीजा, शोभा भटनागर, सहित सिविल हॉस्पिटल स्टाफ के लोग भी उपस्थित रहे।