रुड़की तहसील में किसान कांग्रेस ने धरना देकर प्रदर्शन किया, किसानों की 8 मांगों को लेकर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
रूड़की। किसानों की समस्याओं को लेकर किसान कांग्रेस कमेटी द्वारा रुड़की तहसील में धरना दिया गया इस दौरान वक्ताओं ने भाजपा सरकार पर हमला बोला और राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के माध्यम से भेजा। रुड़की तहसील में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी ने कहा कि आज किसान पूरी तरह त्रस्त है और किसानों का जीना मुहाल हो गया है उन्होंने कहा कि देश का अन्नदाता 2 महीने से भी अधिक समय से सड़कों पर पड़ा है लेकिन केंद्र सरकार उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के कारण किसानों की ओर देखना भी पसंद नहीं कर रही है। जिला अध्यक्ष सेठपाल परमार ने कहा कि आज केंद्र सरकार द्वारा जो कृषि कानून किसानों पर थोपा गया है उसे तुरंत वापस लेना चाहिए इस अवसर पर किसान कांग्रेस ने किसानों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा। जिसमें उन्होंने मांग की केंद्र सरकार द्वारा तीनो कृषि कानून वापस हो, एमएसपी पर कानून बने, गन्ने का मूल्य तुरंत निर्धारित हो, गन्ना पेमेंट किसानों को तुरंत दिया जाए धान का भुगतान किया जाए, किसानों को डीजल में छूट दी जाए और जब तक गन्ने का भुगतान नहीं हो जाता तब तक बिजली के बिल पर वसूली ना हो तब तक बैंक द्वारा किसानों की आरसी न काटी जाए, कोविड-19 चलते किसानों को अब तक के बिजली पानी के बिल में छूट दी जाए। इस अवसर पर रियाज पुंडीर, अरविंद प्रधान, सुधीर शांडिल्य, राजपाल सिंह, राव फरमूद, सुमित, मुकेश सैनी, गुलफाम, वीरेंद्र ठाकुर, सुशील पेंगवाल, पूर्व मंत्री मेलाराम प्रजापति, रवि प्रकाश, कमला चौधरी, अमन कुमार, निजाम पठान, भूषण, राव फरमान, निधि राणा, नरेश चंद्र सेमवाल, दिनेश सैनी, श्याम सुंदर, दिनेश वालिया, अक्षय चौधरी, ईशा त्यागी, नफीस मलिक, जसविंदर, भानु प्रताप, जिला पंचायत सदस्य विजयपाल सिंह, देवेश शर्मा, श्रीगोपाल नारसन, गुलसन्नवर आदि लोग उपस्थित रहे।