खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने किसानों की दयनीय स्थिति को सरकार के सामने रख, उचित मुआवज़े की मांग की,साथ ही बिजली के बिल माफी का आग्रह किया ,किसानों के लगान को माफ करने का आग्रह किया
रुड़की / लंढौरा । खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि जैसा कि प्रदेश में हो रही मौसम की अत्यधिक वर्षा के कारण, जनपद हरिद्वार के खादर क्षेत्र के ग्रामो के किसानों की फसल को बहुत नुकसान पहुंचा है एक तो वैसे ही यह उच्च जल स्तरीय क्षेत्र है जो कि गंगा नदी एवं सोलानी नदी के मध्य का भूगोल सोली का भौगोलिक क्षेत्र है जहां पर दलदली मिट्टी एवं उच्च जलस्तर के कारण अत्यधिक नमी रहती है और अब इस अतिवृष्टि के प्रकोप से किसानों के खेतो में बहुत जलप्लावन हो गया है। किसानों की मेहनत से तैयार गेंहूँ की फसल अत्यधिक जल भराव से गल जाना बीमारी से मरने लगी है। गरीबी की मार झेल रहे किसानों के ऊपर इस प्राकृतिक प्रकोप ने उनकी आर्थिक स्थिति को भीषण संकट में डाल दिया है। किसानों की इस दयनीय स्थिति का सरकार द्वारा तत्काल संज्ञान लिया जाना अत्यंत आवश्यक है। लोकहित में, आप जिलाधिकारी हरिद्वार को निर्देशित कर विकास खण्ड खानपुर व लक्सर क्षेत्र के किसानों की फसलों को हई भीषण क्षति का आंकलन उचित प्रकार से कराए जाने हेतु उचित कदम उठाने हुत कहें। क्योंकि यह देखने में आता है कि राजस्व कर्मियों द्वारा किसानों के खेतो पर स्वयं पहुंचकर फिल्ड सर्वे नहीं किया जाता, अपितु गांव के कुछ ही किसानों के नाम लिखकर रिपोर्ट तैयार कर ली जाती है जो अनुचित है। जनहित में फसल क्षति का विस्तृत सर्वेक्षण हर एक गांव में करने के उपरांत निर्धन किसानो को उचित मुआवजे की राशि प्रदान करायी जानी चाहिए। फसल को पहुँचे वृहद नुकसान की आर्थिक चोट से निपटने के लिए इस क्षेत्र के किसानो के सिंचाई के ट्यूबवेल के विद्युत बिलो को माफ किया जाना चाहिए उक्त के साथ ही कृषि भूमि पर लगान की वसूली को भी रोका जाना चाहिए। इसके साथ ही खाद, डाई, यूरिया आदि भी निःशुल्क किसानों को उपलब्ध कराया जाए। आभारी रहेंगें यदि उपरोक्त सापेक्ष कार्यवाही से आप अधोहस्ताक्षरी को अवगत करा देने का कष्ट करेंगें।