भाकियू अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल अंबावता का महिला विंग की अध्यक्ष रश्मि चौधरी ने किया स्वागत, कहा-बेकसूर युवाओं पर लाठीचार्ज निंदनीय
रुड़की । भाकियू अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल अंबावत एवं चार बार के सांसद अवतार सिंह भडाना का सैकड़ों समर्थकों संग भारतीय किसान यूनियन अंबावत महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रश्मि चौधरी ने दिल्ली की ओर से आ रहे किसान यूनियन नेताओं का स्वागत किया। गुरूकुल स्थित एक आश्रम में किसान सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें किसानों की समस्या व राज्य सरकार पर जमकर बरसे किसान नेता । भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल अंबावत उत्तराखण्ड के दौरे पर आये थे। उनके आगमन अवसर पर महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष भाकियू अंबावत रश्मि चौधरी ने सैकड़ों समर्थकों के साथ अध्यक्ष ऋषिपाल अंबावत का स्वागत किया। उनके साथ में चार बार के सांसद रहे अवतार सिंह भडाना भी मौजूद रहे। वहीं कनखल स्थित मातृसदन आश्रम में पहुंचे ऋषिपाल अंबावत ने कहा कि राज्य सरकार सत्ता में चूर होकर बेगुनाह छात्रों पर लाठियां भांज रही है जो कि बेहद निंदनीय है। यही नहीं बेकसूर किसानों के गन्ना भुगतान को लेकर भी कोई भी कदम नहीं उठा रही है। भारतीय किसान यूनियन अंबावत छात्रों के धरने को अपना पूर्ण समर्थन देती है। इस अवसर पर महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष भाकियू अंबावत रश्मि चौधरी ने कहा कि किसानों का उत्पीडन कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जिस तरीके से बेगुनाह छात्रों पर लाठियां भांजी गयी उनका कसूर क्या था । वे अपने हक की लडाई लड रहे थे। रश्मि चौधरी ने सूबे के मुख्यमंत्री से छात्रों से लाठीचार्ज प्रकरण में इस्तीफे की मांग की है। रश्मि चौधरी ने कहा कि किसान यूनियन अंबावत का एक प्रतिनिधि मंडल अपना समर्थन देने के लिए देहरादून कूच करेगा और छात्रों की लडाई में अपना समर्थन देगा। भाकियू अंबावत हमेशा ही किसानों की लडाई लडने का काम कर रहा है। इस अवसर पर सैकड़ों किसान मौजूद रहे।