भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने किया राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारम्भ, कहा राष्ट्रीय सेवा योजना हमें समाज सेवा के लिए प्रेरित करता है
भगवानपुर । बालाजी विद्यापीठ विद्यालय में आर एन आई इंटर कॉलेज की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने शिविर का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना वह माध्यम है जो स्वयंसेविकाओं को समाजसेवा के लिए प्रेरित करता है तथा उनमें मैं नहीं आप की भावना जाग्रत करता है। स्वयं सेवकों की ईमानदारी व सच्ची लगन से के साथ राष्ट्र की सेवा की जाए। इस कार्यक्रम में अशोक कुमार रतुडी, अशोक कुमार शर्मा, ऋषिपाल सिंह, राजीव कुमार, मांगेराम, शिवकुमार चौधरी,जातिराम प्रधान, अमित कुमार, विपिन कुमार, स्मार्ट शर्मा, सत्येन्द्र शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।