खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने रायसी में किया स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास, कहा हर व्यक्ति के शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की प्राथमिकता
लक्सर । खानपुर के भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने रायसी गांव में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया। उन्होंने रायसी में एक सरकारी डिग्री कॉलेज बनवाने के साथ ही रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए क्षेत्र में उद्योगों की स्थापना का भरोसा भी ग्रामीणों को दिया। प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम के तहत अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने रायसी में पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) के निर्माण को मंजूरी दी है। भवन के लिए ग्रामसभा द्वारा भूमि भी मुहैया करा दी गई है। एक करोड़ 60 लाख रुपये के बजट से प्रस्तावित इसके भवन के निर्माण की जिम्मेदारी पेयजल एवं निर्माण निगम ऋषिकेश की है। शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक चैंपियन ने पूजा अर्चना के साथ पीएचसी के भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार उनकी प्राथमिकता है। इसी को ध्यान में रखकर रायसी में पीएचसी निर्माण को स्वीकृति दिलाई गई है। बताया कि रायसी में राजकीय महाविद्यालय की स्थाना कराने की भी वे कोशिश में जुटे हैं। उनके द्वारा पहले ही इसका प्रस्ताव सरकार को भेजा जा चुका है। उन्होंने खानपुर के बाद रायसी क्षेत्र में भी उद्योगों की स्थापना कराने का आश्वासन दिया। शिलान्यास के मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा, निगम के एई जिला पंचायत सदस्य राजू रायसी, प्रधान प्रवीण कुमार, रणवीर सिंह, जितेंद्र नागर, मौ. शादाब, राकेश कुमार, जितेंद्र पंवार, श्रवण गोयल, जितेंद्र नागर, अविनाश कुमार, मोहन लाल, सुरेश शर्मा आदि मौजूद रहे।