सरकार की अदूरदर्शिता व पुलिस प्रशासन की अकर्मण्यता के चलते लव जेहाद की घटनाएं बढ़ रही: कृष्ण सिंह बोरा, हिन्दू जागरण मंच ने लव जेहाद की घटनाएं रोकने की मांग की
हरिद्वार । हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण सिंह बोरा ने राज्य में लव जेहाद की घटनाएं बढ़ने का आरोप लगाते हुए इसे रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कृष्ण सिंह बोरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की अदूरदर्शिता व पुलिस प्रशासन की अकर्मण्यता के चलते लव जेहाद की घटनाएं बढ़ रही हैं। इस मामले में पुलिस प्रशासन का रवैया भी बेहद गैर जिम्मेदाराना है। पीड़िताओं को रिपोर्ट दर्ज कराने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस अधिकारी आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाए उन्हें बचाने का प्रयास करते हंै। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में एक विशेष समुदाय की सक्रियता बढ़ने से वहां भी लव जेहाद जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। हरियाणा में लव जेहाद के मामले में एक आरोपी द्वारा सरेआम गोली मारकर छात्रा की हत्या कर दी गयी।इस मामले के बाद जहां कई राज्य सरकारें लव जेहाद के विरूद्ध कठोर कानून की बात कर रही हैं। वहीं उत्तराखण्ड सरकार चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि लव जेहाद की सभी घटनाओं की सीबीआई जांच होनी चाहिए तथा आरोपियों को संरक्षण देने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके अलावा हिन्दू समाज में जाति वैमनस्यता को बढ़ाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। टिहरी क्षेत्र में इस तरह का मामला सामने आने पर संबंधित लोगों को समझाने गए हिंजामं के कार्यकर्ताओं पर ही मुकद्मा दर्ज कर दिया गया। पुलिस की इस तरह की कार्रवाई को स्वीकार नहीं किया जाएगा। लव जेहाद व धर्मांतरण रोकने के लिए सरकार की ओर से कड़े कदम नहीं उठाए गए तो हिंदू जागरण मंच सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को विवश होगा। प्रांत संपर्क प्रमुख नाथीराम सैनी ने कहा कि रानीपुर व सिडकुल थाने में दर्ज लव जेहाद की घटनाओं में पीड़ित महिलाएं अभी तक न्याय के लिए भटक रही हैं। दोनों ही घटनाओं में पीड़िताओं को रिपोर्ट दर्ज कराने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा। जिला अध्यक्ष मनीष चैहान ने कहा कि बेहद संगठित तरीके से युवा वर्ग को नशे के जाल में फंसाया जा रहा है। हरकी पैड़ी जैसे प्रख्यात धार्मिक क्षेत्र में भी खुलेआम शराब व स्मैक जैसे नशे का कारोबार संचालित हो रहा है। जनपद में गौ तस्करी व गौ हत्या के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं। प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से आरोपियों के हौसले बढ़ रहे हैं। इस दौरान बिजेंद्र, रेणुका त्यागी, सचिन बोरा आदि सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।