भारतीय संस्कृति, श्रद्धा और आस्था का प्रतीक मां गंगा: गौरव गोयल, भाजपा महिला मोर्चा की ओर से मां गंगा का दुग्ध अभिषेक किया गया
रुड़की । हर की पैडी को फिर गंगा का दर्जा मिलने पर महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रितु खंडूरी के आवाहन पर पूर्व जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा सावित्री महिला ने महिला कार्यकत्रियों के साथ मां गंगा का दुग्ध अभिषेक किया,जिसमें रुड़की के मेयर गौरव गोयल ने सभी को शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा कि मां गंगा का भारतीय संस्कृति में पवित्र स्थान है तथा हिंदू धर्म में इसे पूजनीय माना गया है। मां गंगा में दुग्धाभिषेक के अवसर पर रीमा बंसल,वीरमति,हेमलता चौधरी,सीमा गुप्ता,स्नेह लता,सुमन,नमिता,वीणा, रीता,रमिता चड्ढा,शालिनी अग्रवाल,अक्षिता,संगीता गोयल,बृजबाला,प्रीति गुप्ता,पूनम सिंह के अलावा शोभाराम प्रजापति,मनोज नायक,सागर गोयल, सुरजीत चंदोक,मनमीत, अभिषेक चंद्रा,राजन गोयल,कबीर,प्रवीण सिंधु आदि मौजूद रहे।