इंटीरियर डिजाइनर ने डीआईजी अरुण मोहन जोशी की पोट्रेट पेंटिंग बनाकर भेंट की, डीआईजी जोशी ने आर्टिस्ट माहीन खान का जताया आभार, की कलाकारी की तारीफ
देहरादून । इंटीरियर डिजाइनर और आर्टिस्ट माहीन खान ने डीआईजी अरुण मोहन जोशी की पोट्रेट पेंटिंग बनाकर उन्हें भेंट की। डीआईजी जोशी ने आर्टिस्ट माहीन खान का आभार जताया है। बुधवार को राजपुर रोड निवासी माहीन खान ने डीआईजी अरुण मोहन जोशी से मुलाकात की। माहीन खान ने डीआईजी अरुण मोहन जोशी की उनके द्वारा तैयार की गई पोट्रेट पेंटिंग भेंट की। डीआईजी जोशी पेंटिंग के जरिए बनी अपनी फोटो देखकर चौंक गए। डीआईजी ने माहीन खान की कलाकारी की तारीफ की। वहीं, नीलकंठ इलेक्ट्रोनिक्स से जुड़े सचिन कुमार शर्मा और राजेंद्र भारद्वाज ने डीआईजी से मुलाकात कर उन्हें कोरोनाओवन प्रदान किया। सचिन शर्मा ने डीआईजी को बताया कि इस कोरोना ओवन के माध्यम से मास्क,लैपटाप, मोबाइल फोन, सब्जी आदि सामान को वायरस मुक्त किया जा सकता है।