मां गंगा को स्वच्छ बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी: गौरव गोयल, शीतल छाया ट्रस्ट की ओर से गंगनहर के घाटों पर चलाया गया सफाई अभियान
रुड़की । गंगनहर के दोनों घाटों पर प्रातः शीतल छाया ट्रस्ट की ओर से सफाई अभियान चलाया गया,जिसमें मेयर गौरव गोयल सहित संस्था के सदस्यों द्वारा गंगनहर घाट के दोनों ओर साफ-सफाई की गई। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि मां गंगा को स्वच्छ बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है और इसे हम जीवनदायिनी के रूप में पूजते हैं,इसलिए हम सब का कर्तव्य है कि मां गंगा को मैला ना होने दें तथा हम सब मिलकर समय-समय पर इसकी स्वच्छता को बनाए रखें,ताकि मां गंगा निर्मल और स्वच्छ बनी रहे। माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने भी गंगा सफाई अभियान के लिए संस्था के सदस्यों का आभार जताया।इस अवसर पर अनूप बंसल,राहुल अरोड़ा,प्रशांत अग्रवाल, कवीश मित्तल,संदीप गोयल,गीता कार्की,उद्देश्य गोयल,अनिमेष गोयल,लक्ष्य गोयल,तरुण गोयल,मनोज गोस्वामी,रोहित कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।