समाज को एकजुट कर बच्चों को संस्कारवान बनाएं, महाराणा प्रताप के 483वें जन्मोत्सव पर आयोजित किया गया कार्यक्रम

रुड़की । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से महाराणा प्रताप के 483वें जन्मोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। वक्ताओं में समाज को एकजुट करने पर जोर दिया। बच्चों को संस्कारवान और शिक्षित बनाने की बात कही।

सिविल लाइंस के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा आज महापुरुषों के सम्मान में कमी आई है इसके जिम्मेदार हम हैं। हमने अपने इतिहास को नहीं पढ़ा और उसका प्रचार-प्रसार भी नहीं किया।
महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर ने कहा कि महाराणा प्रताप सर्वसमाज के लोगों को साथ लेकर आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि हर प्रदेश में एक शाखा स्थापित होगी जो कि क्षत्रिय समाज के निर्धन बच्चों को शिक्षा के लिए कार्य करेगा।
क्षत्रिय समाज के नेता देवी सिंह राणा ने कहा कि महाराणा प्रताप का भारतीय जीवन शैली, संस्कृति और राष्ट्र के प्रति जो जीवन दर्शन है, वह हमें हमेशा से प्रेरित करता रहा है। आज आवश्यकता इस बात की है कि हमारी युवा पीढ़ी को महाराणा प्रताप के शौर्य के साथ उनके जीवन मूल्यों से अवगत कराएं।
इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, उदय सिंह पुंडीर, अक्षय प्रताप सिंह, शेर सिंह राणा,जोगेंद्र पुंडीर,यशपाल राणा, जयपाल सिंह चौहान,मनोज पुंडीर, ठाकुर वीरेंद्र सिंह, अरविंद राजपूत, अभय सिंह पुंडीर, राजकुमार पुंडीर, अक्षय प्रताप सिंह, प्रणय प्रताप, तेज सिंह राणा, ठाकुर वीरेंद्र सिंह, डॉ जयपाल सिंह चौहान, अरविंद सिंह राजपूत, मोनू चौहान, रवि राणा, मनोज पुंडीर, पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह, विजय बहादुर सिंह, स्वामी प्रेम विक्रम, जितेंद्र रावत, ओमपाल सिंह, केपीएस चौहान, पृथ्वीराज चौहान, पंकज, नरेश चौहान, मंजू सिंह चौहान, शिल्पी राणा, योगेंद्र पुंडीर, धीर सिंह चौहान, परशराम सिंह पुंडीर, आरडी सिंह, शक्ति सिंह राणा, प्रेम सिंह रावत, रामपाल सिंह चौहान, राजकुमार सिंह चौहान, बीआर चौहान, राम सिंह, जयपाल सिंह तंवर, ललित सिंह, दीपक सिंह शेखावत, डॉ अमरदीप सिंह, विजय चौहान, चंद्रशेखर चौहान, दीपक पुंडीर, जितेंद्र सिंह पुंडीर, बबलू राणा, यशवंत सिंह चौहान, बाबूराम, विजेंद्र कुमार चौहान, शैलेंद्र सिंह चौहान, प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share