कलियर पुलिस ने 15 ग्राम स्मैक के साथ युवक को किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज कर भेजा गया जेल
पिरान कलियर । पुलिस ने 15 ग्राम स्मैक के साथ उत्तर प्रदेेेश रामपुर निवासी एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा हैं। पुलिस के मुताबिक स्मैक बरेली से खरीदकर लाया था और उसे पुड़िया बनाकर बेचने की फिराक में था।शुक्रवार को देर रात को धनौरी चौकी प्रभारी यशवन्त सिह खत्री पुलिस टीम के साथ क्षेत्र संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति धनौरी ओबीसी बैंक तिराहे से पैदल आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर अचानक से पीछे को ओर भागने लगा।पुलिस ने शक होने पर उसका पीछा किया और दौड़कर पकड़ लिया।ओर पूछताछ कर तलाशी में पुलिस को उसके पास से करीब 15 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम जहाँगीर निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी मंगलौर बस्ती बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह स्मैक बरेली से खरीदकर लाया था। और सिडकुल में स्मैक की पुड़िया बनाकर बेचने की फिराक में था।पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया।थानाध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि जहागीर पुत्र जमीर निवासी उत्तर प्रेदश रामपुर हाल निवासी मंगलौर को 15 ग्राम स्मेक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा हैं।पकड़ने वाली टीम थानाध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल,धनौरी चौकी प्रभारी यशवन्त सिह खत्री , कॉस्टेबल मेहन्द्र सिह नेगी ,रहीश खान , मनीषा आदि शामिल रहे।