बिजली के बिल समायोजित किए जाएं, भारतीय किसान क्लब ने बैठक कर की मांग
झबरेड़ा । साबतवाली में भारतीय किसान क्लब की बैठक में इकबालपुर से संबंधित गन्ना किसानों का बिजली बिल इकबालपुर शुगर मिल से खरीदी गई बिजली की राशि से समायोजित किए जाने की मांग की गई। भारतीय किसान क्लब अध्यक्ष चौधरी कटार सिंह ने कहा कि प्रबंध निदेशक उत्तराखंड पावर कारपोरेशन से वार्ता हुई कि जिन किसानों पर बिजली बिल बकाया है और उनका गन्ना भुगतान का बकाया इकबालपुर शुगर मिल पर है। उन किसानों की सहमति से इकबालपुर शुगर मिल से जो बिजली ऊर्जा निगम खरीद रहा है उसमें समायोजित कर लिया जाए। चीनी मिल पर किसानों दो साल का गन्ना बकाया भुगतान है। इसकी शुरुआत गांव साबतवाली से की जा रही है। गांव के किसानों पर जितना विद्युत बिल है उसका पैसा इकबालपुर शुगर मिल के बकाया गन्ना भुगतान से काटा जायेगा। इस संबंध में विद्युत अधिशासी अभियंता को अवगत करा दिया गया है। इस अवसर पर राजपाल सिंह, प्रदीप कुमार, श्रवण सिंह, सुखपाल सिंह, मांगेराम, पदम सिंह, योगेश कुमार, यशवीर सिंह, बाबूराम, शमशाद अहमद, मुनव्वर हसन, जहीद अली, अमजद, सुखवीर सिंह आदि मौजूद रहे।