मेयर गौरव गोयल ने सुपरवाइजर्स आशाओं को कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, कोरोना महामारी में सहयोग सराहनीय

रुड़की । मेयर गौरव गोयल ने अपने राजपूताना स्थित आवास पर सुपरवाइजर्स आशाओं को कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी में इन आशा सुपरवाइजर्स का सहयोग भी सराहनीय रहा है।लोकडाउन के चलते इन्होंने घर-घर जाकर आम नागरिकों के लिए जो कार्य सहायता के रूप में किए हैं,उससे लोकडाउन के दौरान आम नागरिकों को काफी राहत और मदद मिली है।उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में जहां सरकारी एवं गैर सरकारी स्तर पर नागरिकों की सहायता के साथ ही जो जागरूकता अभियान चलाया गया,उस के माध्यम से लोगों को इस कोरोना काल में स्वयं को सुरक्षित बनाए रखने में मदद मिली। मेयर गौरव गोयल ने इन महिला सुपरवाइजर्स आशाओं को कोरोना का में किए गए कार्यों के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं तथा सम्मान-पत्र देकर इनका मनोबल बढ़ाया।इस अवसर पर शोभा भटनागर,ललिता रानी, शहनाज अख्तर,बेबी कश्यप,रीता नागवार,मंगेश देवी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *