मेयर गौरव गोयल ने जनता संग खेली होली, गुलाल लगाकर दिया आपसी भाईचारा और प्रेम का संदेश, कहा रंगों का एवं खुशियों का त्योहार है होली

रुड़की । मेयर गौरव गोयल के राजपूताना स्थित अपने आवास पर होली पर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने शिरकत कर एक दूसरे को बधाई दी तथा गुलाल लगाकर खूब होली खेली।इस दौरान सभी ने गुलाल लगाकर आपसी भाईचारा और प्रेम का संदेश दिया। मेयर गौरव गोयल ने अपनी बधाई देते हुए कहा कि रंगों का यह त्यौहार खुशियों का त्यौहार है। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि अजय प्रधान,जेपी शर्मा धीराज उर्फ डिंपल सैनी,शक्ति सिंह राणा,वीरेंद्र गुप्ता,संजय कश्यप,रमेश चंद जोशी,अविनाश त्यागी,विशाल गुप्ता,प्रवीण मित्तल,अखिलेश गुप्ता,शिवम यादव,नीरज शिवा,गौरव कौशिक,शिवम गोयल,योगेश मित्तल,शिवम अग्रवाल,गौरव मेंदीरत्ता, शुभम यादव,यश मेंदीरत्ता,संजीव मेहंदीरत्ता,टोनी गंगाभक्त,तनुज राठी,देशबंधु गुप्ता,रजनीश गुप्ता,रविंद्र राणा,अर्पित गोयल, अभिषेक सैनी,अनुज सैनी एडवोकेट,वरुण त्यागी,शुभम शर्मा,अनुराग कौशिक,ललित गोयल, नवनीत गर्ग,शिवप्रसाद त्यागी,अजीत मधुकर जाटव,दीपक कैथल,रवि गर्ग,रानू गोयल,विशाल गुप्ता,आलोक सैनी,सलमान फरीदी,एसके शर्मा एडवोकेट,राजीव गोयल,गौरव वत्स,नवीन रमोला तथा इमरान देशभक्त आदि ने एक दूसरे को होली की बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share