बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक यह त्यौहार अद्भुत है, मेयर गौरव गोयल ने शिक्षानगरी वासियों को दी होली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं, कहा शहरवासियों के जीवन में खुशियों का नये-नये रंग लेकर आए यह पर्व
रुड़की । मेयर गौरव गोयल ने शहरवासियों को होली पर्व की बधाई देते हुए कहा कि होली का पवित्र त्यौहार शहरवासियों के जीवन में खुशियों का नये-नये रंग लेकर आए, यही मैं ईश्वर से कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक यह त्यौहार अद्भुत है। मेयर ने कहा कि हमारे देश और समाज में पवित्र त्यौहार होली सामाजिक समरसता का प्रतीक भी है। होली के दिन लोग आपसी मतभेद भूलकर एक दूसरे के साथ खुशियां बांटते हैं। मेयर ने विश्वास जताया कि होली के अवसर पर शहरवासियों में आपसी भाईचारा, प्रेम-सौहार्द बना रहेगा। गौरव गोयल ने नगर की जनता से होली त्यौहार पारस्परिक प्रेम, आपसी भाईचारा एवं सामाजिक सद्भाव के साथ मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि शहर की समस्त जनता साथ मिलकर रंग रूप, गरीबी-अमीरी, जाति-धर्म से ऊपर उठकर शहर के सर्वांगीण विकास के लिए काम करें, होली के अवसर पर हम सभी को यह प्रण लेना चाहिए।