अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने मेयर गौरव गोयल को ज्ञापन सौंपा, मेयर ने सभी मांगों पर विचार कर स्वीकृति प्रदान किए जाने का दिया आश्वासन
रुड़की । अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ट्रेड यूनियन द्वारा नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों के संबंधित अनेक मांगों को लेकर मेयर गौरव गोयल को ज्ञापन सौंपा गया।मेयर गौरव गोयल ने इस पर संज्ञान लेते हुए उनकी सभी मांगों पर विचार कर स्वीकृति प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया।अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के नगर अध्यक्ष सुधीर कुमार ने मेयर गौरव गोयल को दिया गया मांग पत्र में मांग की कि स्वच्छता मोहल्ला समिति एवं ठेके के कर्मचारी जो नगर निगम चुनाव से पूर्व रामपुर और पाडली में सफाई कार्य में लगे थे । उनको नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पुनः सफाई कार्यों पर नियुक्ति दी जाए। स्वच्छता मोहल्ला समिति में ठेका प्रथा को भंग कर इस में कार्य कर रहे कर्मचारियों की संविदा व अस्थाई पद पर नियुक्त देकर इनके कार्य का सही मानदेय दिलवाया जाए,ताकि कर्मचारी भली-भांति अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। नगर को स्वच्छ रखकर लगातार चार वर्षो से प्रथम स्थान पर लाने में सबसे बड़ा योगदान सफाई कर्मचारियों का रहा है। सफाई कर्मचारी अपने जीवन के महत्वपूर्ण चालीस वर्ष नगर निगम की सेवा कर अस्थाई कर्मचारी के रूप में जब सेवानिवृत्त होते हैं तो उनका विदाई कार्यक्रम नगर निगम द्वारा किया जाए तथा नगर निगम में स्वच्छता मोहल्ला समिति एवं ठेका पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश दिया जाए।मांग पत्र देने वालों में महासचिव दिनेश कुमार,रवि चौटाला,नरेश गुगलिया,विकास विक्की, अमित केसला,नरेंद्र कुमार, राजन चंचल,रामनाथ, कुलवीर,राजू बिरला,विजेंदर,राहुल,विनोद कुमार,अशोक कुमार,नवीन सौदाई,योगेंद्र कुमार,रविंद्र पाल,निशू,रवि टांक,पुनीत आदि मौजूद रहे,कर्मचारी संघ के सभी पदाधिकारियों ने मेयर गौरव गोयल का सम्मान भी किया।