डीएम और एसएसपी ने उर्स की व्यवस्थाओं को लेकर की अधिकारियों के साथ बैठक, जल्द सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए

रुड़की / कलियर । जिलाधिकारी विनय शकर पांडेय, एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने दरगाह साबिर पाक के 754 वें सालाना उर्स की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने जल्द सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। दरगाह साबिर पाक का 754वां उर्स चल रहा है। लंबे समय से प्रशासन उर्स की तैयारियों में जुटा हुआ है लेकिन मेला शुरू होने के बावजूद अभी भी कुछ काम बाकी हैं। डीएम विनय शकर पांडेय, एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने मेले से जुड़े विभागों के अधिकारियों के साथ हज हाउस में समीक्षा बैठक की। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को पुराने पुल पर इंटरलॉकिंग टाइल नहीं लगने पर और दोनों गंगनहरों के बीच पार्किंग स्थल की सफाई नहीं होने पर फटकार लगाई। उन्होंने मेला क्षेत्र में साफ सफाई के लिये सफाई कर्मचारी बढ़ाने, पेयजल, चूने का छिड़काव लगातार कराने के निर्देश दिए।
एसएसपी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल के करीब 400 जवानों को तैनात किया गया है। तीन कंपनी पीएसी की भी तैनात हैं। पाकिस्तानी जायरीनों के लिए इंटेलिजेंस के जवानों को लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share