भाजपा पार्षदों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दलित संगठनों ने दिया सीओ सिटी को ज्ञापन, निगम की बोर्ड बैठक में सहायक नगर आयुक्त के साथ की थी अभद्रता
हरिद्वार । चमार वाल्मीकि महासंघ, भीम आर्मी, बहुजन मुक्ति पार्टी, एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सहायक नगर आयुक्त के साथ अभद्रता के आरोपी भाजपा पार्षदों के खिलाफ नगर निगम परिसर से सीओ सिटी कार्यालय तक प्रदर्शन कर पार्षदों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीओ सिटी को ज्ञापन दिया। इस दौरान चमार वाल्मीकि महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष भंवर सिंह ने कहा कि 30 जनवरी को नगर निगम बोर्ड बैठक में कुछ भाजपा पार्षदों ने दलित समाज के सहायक नगर आयुक्त के साथ अभद्रता कर सार्वजनिक तौर पर उनका घोर अपमान किया गया था। इस अपमान के खिलाफ 30 जनवरी को ही दोषियों के खिलाफ कोतवाली हरिद्वार में तहरीर दे दी गई थी। लेकिन आज तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी। इसके विपरीत पार्षद पीड़ित सहायक नगर आयुक्त के खिलाफ ही सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसे लेकर समस्त दलित समाज में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही नहीं की गई तो दलित समाज धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में पूर्व सांसद भगवानदास राठौर, चमार वाल्मिीकि महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र श्रमिक,डा.प्रशांत राठौर, सचिन कुमार, विशाल प्रधान आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष शेखर कुमार, रजनीश कुमार, राशिद अली, सनी, विधि, विकास, रवि, आशीष कुमार, शुभम, बिरला, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार मूलनिवासी, चमार वाल्मिीकि महासंघ के जिला अध्यक्ष भानपाल सिंह रवि, नारायण कुमार, दीपक कटारिया, अतर सिंह राठौर, संजीव बाबा, जितेंद्र तेश्वर, युवा बबीता, सोहन सिंह, लक्ष्मी, गीता, विमल कुमार, सुनील कुमार, सन्नी आदि शामिल रहे।