भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने क्षेत्र के गांवों में वितरित की 500 खाद्य राशन की किट, कहा सक्षम लोग जरूरतमंदों की सेवा का कार्य जारी रखें
भगवानपुर । भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने सरकार की ओर से भवन एवं अन्य सन्निमाणं कर्मकार कल्याण बोर्ड योजना के तहत पंजीकृत राशन किट वितरित की । उन्होंने बिंडूखडक, बाल्लूपुर, तेज्जूपुर, मोलना आदि गांव में राशन किट का वितरण किया। इस मौके पर भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि कोरोना काल में गरीब व असहाय लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा है।कहा कि सक्षम लोग जरूरतमंदों की सेवा करने का कार्य जारी रखे। इस मौके पर चंद,नेत्रपाल,लिल्लूराम,मुनेश, सुमित,ईशवरपाल, चरन सिंह, संदीप सैनी,सतिस,राजपाल,विमलेश, राजकुमार, प्रदीप सिह,प्रमोद,सरेशो,विमला,कविता,विकास, मेनपाल, ललिता आदि मौजूद रहे।