मन्कामेश्वरी दुर्गा देवी मंदिर में नवरात्र के दूसरे दिन हुई माँ ब्रह्मचारिणी देवी की पूजा-अर्चना, देश-प्रदेश की समृद्धि व शांति के लिए की प्रार्थना
रुड़की । नगर स्थित मन्कामेश्वरी दुर्गा देवी मंदिर पच्छमी अम्बर तालाब रुड़की में प्रातःकाल 8.00बजे द्वितीय नवरात्र माँ ब्रह्मचारिणी देवी पूजा अर्चना मंदिर पुरोहित आचार्य आदर्श भारद्वाज व आचार्य विकास भदुला ने मंदिर ट्रस्टी सलेख चंद व श्रीमती बिमला देवी के पुत्र भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने सपत्नी दीपा जैन एवं समस्त परिवारजनों द्वारा भगवान गणेश प्रारम्भिक पूजन कराते हुए माँ ब्रह्मचारिणी देवी की पूजा अर्चना पूर्ण विधिविधान व माता दुर्गा को पंचामृत शहद इत्यादि से स्नान करा पूर्ण श्रगार के साथ पूजा सम्पन्न कराते हुए माता की आरती की गई एवं फलाहार का प्रसाद वितरण किया गया। द्वितीय नवरात्र पूजन समय भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने माता मनकमेश्वरी दुर्गा देवी से प्रार्थना कर कामना की कि सम्पूर्ण विश्व में शान्ति स्थापित करना एवं नगर में प्रत्येक आमजन नागरिक को स्वस्थवर्धक रखना व समस्त जननागरिकगणों को सुखसमृद्धि प्रदान करना भाजपा नेता नवीन कुमार जैन ने नागरीकगणों से अपील की है कि नवरात्र के दिनों में माता मनकामेश्वरी दुर्गा देवी के दर्शन कर अपनी मनोकामना पूर्ण करें पूजा-अर्चना अंतरिक्ष जैन, मनोज जैन, अनुज कुमार जैन, रेखा जैन, पूजा जैन,श्रीमती अलका जैन, ईशा जैन,नैना,वर्णिका, कीर्ति ,सांची, मिशी जैन,यश जैन, कृष जैन ,कृष्णा आदि मौजूद रहे।