नवरात्र के तीसरे दिन माँ चंद्रघंटा देवी की पूजा-अर्चना की गई, श्रद्धालुओं ने सुख-समृद्धि की कामना की

रुड़की । नगर स्थित मन्कामेश्वरी दुर्गा देवी मंदिर पच्छमी अम्बर तालाब रुड़की में प्रातःकाल 8.00बजे तृतीय नवरात्र माँ चंद्रघंटा देवी पूजा अर्चना मंदिर पुरोहित आचार्य आदर्श भारद्वाज व आचार्य विकास भदुला द्धारा मनोज कुमार जैन सपत्नी अलका जैन एवं समस्त परिवारजनों द्वारा भगवान गणेश प्रारम्भिक पूजन कराते हुए माँ चंद्रघंटा देवी की पूजा अर्चना पूर्ण विधिविधान व माता दुर्गा को पंचामृत शहद इत्यादि से स्नान करा पूर्ण श्रगार के साथ पूजा सम्पन्न कराते हुए माता की आरती की गई एवं फलाहार का प्रसाद वितरण किया गया भाजपा नेता नवीन कुमार जैन ने नागरीकगणों से अपील की है कि नवरात्र के दिनों में माता मनकामेश्वरी दुर्गा देवी के दर्शन कर अपनी मनोकामना पूर्ण करें एवं सायंकालीन 4 बजे नित्य माता भजन कीर्तन में सहभागिता कर धर्म के भागी बने पूजा-अर्चना में अंतरिक्ष जैन, मनोज जैन, अनुज कुमार जैन, रेखा जैन, पूजा जैन, दीपा जैन, ईशा जैन,नैना,वर्णिका, कीर्ति ,सांची, मिशी जैन,यश जैन, कृष जैन ,कृष्णा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share