हरिद्वार में मल्टी स्टोरी पार्किंग का प्रस्ताव पास, बैठक में सदस्यों ने सर्व सम्मति से वर्ष 2020-21 के लिए 4022.98 लाख का अनुमोदन किया गया

हरिद्वार । जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हरिद्वार में मल्टी स्टोरी पार्किंग, गेस्ट हाउस और रोशनाबाद में जिला पंचायत का बड़ा कार्यालय बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में सदस्यों ने सर्व सम्मति से वर्ष 2020-21 के लिए 4022.98 लाख का अनुमोदन किया गया। वहीं, सदस्यों की कड़ी आपत्ति के बाद प्रभारी जिलाधिकारी विनीत तोमर ने अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस भेजने के निर्देश दिए।सुभाष वर्मा के जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद शुक्रवार को बोर्ड की पहली महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से जिला पंचायत कार्यालय के सटी खाली जमीन पर मल्टी स्टोरी पार्किंग के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। इसके साथ पार्किंग के ऊपर एक गेस्ट हाउस बनाने का प्रस्ताव भी रखा गया। बैठक में 45 में से 33 सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज कराई। जिले के पांच विधायक और पांच ब्लॉक प्रमुख भी बैठक में शामिल हुए। जिला पंचायत के बारह सदस्य बैठक से अनुपस्थित रहे। बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत कार्यालय की 16 बीघा भूमि पर एक अत्याधुनिक मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाये जाने का सभी ने समर्थन किया। इसके साथ ही सदस्य बिजेंद्र चौधरी ने पार्किंग के ऊपर एक गेस्ट हाउस बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया। जिसे शासन स्तर पर रखने की बात कही गई। बैठक में जिला पंचायत कार्यालय को रोशनाबाद में आवंटित भूमि पर बनाये जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। अपर मुख्य अधिकारी मन्नवर राणा ने बताया कि बैठक में वर्ष 2019-20 में खर्च हुए 4488.02 लाख जबकि वर्ष 2020-21 के लिए 4022.98 लाख का अनुमोदन किया गया। बैठक में विधायकों में देशराज कर्णवाल, सुरेश राठौर, कुंवर प्रणव चैंपियन, फुरकान और ममता राकेश, ब्लाक प्रमखों में सुरेशो देवी, जरीन, संजय, जितेंद्र, ईशा चौहान समेत जिला पंचायत सदस्य शामिल रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *