मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सूर्यधार में बहुउद्देश्य झील का किया लोकार्पण, बोले झील के बनने से करीब तीस हजार की आबादी को सिंचाई व पीने का पानी उपलब्ध हो सकेगा

देहरादून । डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सूर्यधार में रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बहुउद्देश्य झील का लोकार्पण किया। इस झील का नाम आरएसएस व भाजपा के वरिष्ठ नेता गजेंद्र दत्त नैथानी पानी के नाम पर रखा गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वर्गीय गजेंद्र दत्त नैथानी के परिजनों को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि झील के बनने से करीब तीस हजार की आबादी को सिंचाई व पीने का पानी उपलब्ध हो सकेगा। पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ क्षेत्र का विकास भी होगा। उन्होंने 600 मीटर लंबी झील पर बोटिंग भी की। कार्यक्रम में महिला समूह बांध निर्माण के कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व शासन प्रशासन के अधिकारी रहे। 50.25 करोड़ रूपये की लागत से बनी इस झील की धारण क्षमता 77 हजार घन मीटर है। यह झील 550 मी. लम्बी, 28 मीटर चौड़ी एवं 10 मीटर गहरी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने झील पर नौकायन किया एवं मत्स्य के बीज डाले। यह झील मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत रावत के ड्रीम प्रोजक्ट में है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विकासखण्ड डोईवाला में सुसवा नदी के दायें किनारे पर लाल माटी खाले से बडकली पुल तक सुरक्षात्मक कार्य के लिए 2.63 करोड़ की सुरक्षात्मक कार्ययोजना, विकासखण्ड रायपुर के बांदल नदी पर सरखेत ग्राम की 1.85 करेड़ रूपये की लागत की बाढ़ सुरक्षा योजना एवं डोईवाला विकासखण्ड के अन्तर्गत सिमलासग्रान्ट नहर के विस्तारीकरण/ सुरक्षा एवं नवीनीकरण की 2.31 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने स्व. गजेन्द्र दत्त नैथानी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share