रमजान के तीसरे जुमा की नमाज रुड़की व आसपास के क्षेत्रों में अकीदत तथा शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई

 

रुड़की । मुकद्दस रमजान के तीसरे जुमा की नमाज नगर व आसपास के क्षेत्रों में अकीदत तथा शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई।पुलिस प्रशासन की सतर्कता के साथ ही नगर निगम द्वारा भी साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था कराई गई।नगर की प्रमुख जामा मस्जिद में मुफ्ती मोहम्मद सलीम ने जुमा की नमाज अदा कराई।नमाज से पूर्व मौलाना अजहर उल हक ने जामा मस्जिद में नमाजियों से खिताब करते हुए रमजान को बरकतों और रहमतों का महीना बताते हुए कहा कि यह महीना सभी महीना में अव्वल है और इस महीने की विशेषता यह है कि इसमें तरावीह की नमाज भी पढ़ी जाती है।यह नमाज केवल रमजान में ही पढ़ी जाती है।उन्होंने कहा कि रमजान का महीना प्रत्येक मुसलमान के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है,जिसमें तीस रोजे रखे जाते हैं।इस्लाम धर्म के मुताबिक पूरे रमजान को तीन भागों में बांटा गया है। उन्होंने कहा कि रमजान इबादत के साथ-साथ गुनाहों से बचने और तौबा करने का महीना भी है।मौलाना अजहर उल हक ने कहा कि रमजान में अल्लाह की राह में जरूरतमंद लोगों की अधिक से अधिक मदद करनी चाहिए।जामा मस्जिद के अलावा तीसरे जुमे की नमाज आईआईटी मस्जिद,सफर मैंना मस्जिद,फातिमा मस्जिद, मदीना मस्जिद,नूर मस्जिद, शेख बेंचा वाली मस्जिद,मस्जिद लोहारान,मस्जिद कानून गोयान,सिविल लाइन मस्जिद,पुरानी कचहरी मस्जिद,ईदगाह मस्जिद, रेलवे स्टेशन मस्जिद, शेखपुरी मस्जिद,आजाद नगर मस्जिद, ईदगाह मस्जिद,गफूरिया मस्जिद,मस्जिद रहीमीया,अंबर तालाब मस्जिद,गुलाब नगर मस्जिद,मदरसा इरफान उल उलूम व मिस्बाह उल उलूम मस्जिद के अलावा आसपास के देहातों की मस्जिदों में भी बड़ी अकीकत के साथ अदा की गई और कौम की तरक्की व देश एवं प्रदेश की खुशहाली की विशेष दुआ भी की गई।इस मौके पर कारी मोहम्मद कलीम,मौलाना मोहम्मद इशाक,कारी एहतेशाम अली,इंजीनियर मुजीब मलिक,डॉक्टर नैयर काजमी,हाजी लुकमान कुरैशी,अफजल मंगलौरी,हाजी नौशाद अली,हाजी सलीम खान,जावेद अख्तर एडवोकेट,कुंवर जावेद इकबाल,मोहम्मद शाहिद खान,इमरान देशभक्त,शेख अहमद जमा,बाबू अब्दुल कय्यूम,फखरे आलम खान,अली खान,सलमान फरीदी,सैयद नफीसुल हसन,हाजी तनवीर कुरैशी,अता उर रहमान अंसारी,तारिक खान,रियाज कुरैशी,डाक्टर मोहम्मद मतीन,जुल्फिकार अली,राशिद अरशद,मास्टर शमशुद्दीन आदि ने बड़ी संख्या में नमाज अदा की।नमाजे जुमा के बाद मुफ्ती मोहम्मद सलीम ने मुल्क की खुशहाली,कौम की तरक्की व अमन-शांति और भाईचारे की दुआ कराई।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *