धनोरी में ओबीसी बैंक के कर्मचारी को हुआ कोरोना, बैंक को किया गया बंद, कराया जाएगा सैनिटाइज, शाखा प्रबंधक ने कहा कर्मचारी को कई दिनों से था बुखार, गुरुवार को टेस्ट में दिखे कोरोना के लक्ष्ण

धनौरी । रुड़की के बाद अब कोरोना देहात क्षेत्र में तेजी से फैल रहा है। गुरुवार को धनोरी के ओबीसी बैंक शाखा में एक कर्मचारी में कोरोना लक्षण पाए जाने के बाद बैंक शाखा का कामकाज बन्द कर दिया गया। बैंक के कार्य अब रुड़की या बहादराबाद ओबीसी बैंक शाखाओं में होगा। शाखा प्रबंधक आर के कौशिक ने बताया कि उनकी शाखा के एक कर्मचारी को कई दिन से बुखार आ रहा था। उक्त कर्मचारी ने सुबह बैंक आने से पहले सीएचसी इमलीखेड़ा में अपना टेस्ट कराया तो उसमें कोरोना के सिम्टम्स (लक्षण) पाये गए। जिसके बाद कर्मचारी को रुड़की कोविड सेंटर भेज दिया गया। बैंक को भी सैनिटाइजर कराया जाएगा। शाखा का कामकाज अभी बन्द रहेगा। सम्बंधित ग्राहक ओबीसी शाखा बहदराबाद और रुड़की में जाकर अपने बैंक से जुड़े कार्य करा सकते हैं। वहीं धनोरी चौकी प्रभारी ने बताया कि बैंक के सभी कर्मचारियों को होम क्वारन्टीन किया गया हैं। सभी बैंक कर्मियों का कोरोना सेम्पल कराया जा रहा। रिपोर्ट आने के बाद तय होगा कि बैंक कितने दिन बन्द रहेगा। कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से क्षेत्र में हडकंप मच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share