दौलतपुर जादौपुरी में अधिकारी जांच में जुटे, लोगों ने मनरेगा और अन्य विकास कार्यों में फर्जीवाड़े की अधिकारियों से की थी शिकायत
रुड़की । दौलतपुर जादौपुरी के लोगों ने मनरेगा और अन्य विकास कार्यों में फर्जीवाड़े की शिकायत अधिकारियों से की थी। शिकायत के आधार पर अधिकारी जांच में जुट गए हैं। रुड़की ब्लॉक के दौलतपुर जादौपुरी में ग्रामीणों ने पहले बीडीओ और बाद में डीएम को विकास कार्यों में फर्जीवाड़े की शिकायत की थी। सुदेश, सलेलता, धर्मसिंह, अंकुर आदि ग्रामीणों का कहना था कि लोगों को मनरेगा के तहत कार्य नहीं दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि आवास योजना का लाभ भी लोगों को मिला है। आरोप लगाया कि अधिकारी की ओर से कथित तौर पर योजनाओं का लाभ दिलाने में वसूली की गई। बीडीओ संतोष रौतेला ने बताया कि गांव में जाकर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।