पदोन्नति में आरक्षण का विरोध, जनरल ओबीसी कर्मचारियों ने निकाली बाइक रैली, सरकार विरोधी लगाए नारे
रुड़की । जनरल ओबीसी कर्मचारियों ने पदोन्नति में आरक्षण के विरोध में बाइक रैली निकाली रुड़की पंचशील मंदिर से शुरू होकर बाइक रैली पूरे शहर में घूमती हुई पंचशील मंदिर पर ही संपन्न हुई इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाए। रविवार को जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन के बैनर तले कर्मचारी पंचशील मंदिर के बारे करते हुए यहां से वह अपनी बाइकों पर सवार होकर रैली में शामिल हुए। जिला संयोजक राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि जरनल ओबीसी इम्पलाइज एसोसिएशन पदोन्नति में आरक्षण का पूरी तरह विरोध करती है। और जब तक सरकार इस पर स्प्ष्ट फैंसला नही ले लेती विरोध जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आंदोलन को और भी तेज गति दी जाएगी।