दिल्ली पब्लिक स्कूल में कला प्रतियोगिता का आयोजन, छात्रों ने दिखाई प्रतिभा, प्रधानाचार्या ने कहा बच्चों में छिपी प्रतिभा को उजागर करती हैं ऐसी प्रतियोगिताएं
बहादराबाद । डीपीएस दौलतपुर में आयोजित अंतरविद्यालयी कला प्रतियोगिता में बच्चों ने चित्रों के जरिए अपनी भावनाओं को उजागर किया। गुरुवार को कला शिक्षिका अंकिता भार्गव के संयोजन में आयोजित आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता को चार अलग-अलग समूहों में बांटा गया। छात्रों ने स्टोन पेंटिंग, कैनवस शूज पेंटिंग, मास्क मेकिंग मेहंदी और रंगोली में प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता में डीपीएस दौलतपुर के अलावा आरकेएस मेमोरियल, डीपीएस रुड़की, आनंदमयी स्कूल रायवाला, श्रीराम विद्या मंदिर श्यामपुर और ब्रज इंटरनेशनल स्कूल के 200 छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्या पूनम श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों में छिपी प्रतिभा को उजागर करती है। कार्यक्रम संयोजिका अंकिता भार्गव ने बताया कि प्रतियोगिता का परिणाम इस सप्ताह के अंत तक घोषित कर दिया जाएगा। निर्णायिका की भूमिका में कामिनी भार्गव और सीमा गाबा ने निभाई।