शिवालिक नगर पालिका के टिहरी विस्थापित कॉलोनी में पथ प्रकाश की व्यवस्था को सुचारू कराया गया, अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा क्षेत्र में नई स्ट्रीट लाइट का कार्य तेजी के साथ कराया जा रहा
शिवालिक नगर । शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा के निर्देश पर टीहरी विस्थापित कॉलोनी वार्ड नंबर 6व7 में प्रकाश की व्यवस्था सुचारू करने के लिए नई स्ट्रीट लाइट लगाई गई। साथ ही खराब हो चुकी कई स्ट्रीट लाइट की मरम्मत करा कर उन्हें दोबारा चालू कराया गया। भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी ने बताया कि अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में लगातार क्षेत्र में नई स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य जारी है। साथ ही क्षेत्र में अन्य विकास के कार्य भी अध्यक्ष जी के सहयोग से लगातार हो रहे हैं। क्षेत्र में कई वार्डों में नालियों ,सड़कों व पुलिया का कार्य भी चल रहा है भंडारी ने कहा कि अध्यक्ष जी क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध हैं और उनके नेतृत्व में क्षेत्र का चौमुखी विकास हो रहा है।इस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, अंशुल शर्मा, रितेश गौड़, प्रह्लाद कुमार, जसवंत बिष्ट, पुरुषोत्तम भारती, जय देव नेगी, भगवती प्रसाद, प्रेम झां, अनिल गुप्ता आदि मौजूद रहे।