शिवालिक नगर में पथ प्रकाश की व्यवस्था अव्वल, नई स्ट्रीट लाइट लगाने का जारी हैं कार्य
शिवालिक नगर । शिवालिकनगर नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आज नई स्ट्रीट लाइट लगाने तथा खराब पड़ी पुरानी स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाने का कार्य करवाया गया। भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 13 नवोदय नगर रोशनाबाद में पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा जी के निर्देशानुसार नई स्ट्रीट लाइट लगाने वह खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाने का कार्य वार्ड के अंतर्गत किया गया। उन्होंने कहा कि चेयरमैन राजीव शर्मा के प्रयास से शीघ्र ही संपूर्ण नगर पालिका क्षेत्र रोशनी से जगमग होगा। इसके अतिरिक्त नगर पालिका क्षेत्र में जो भी विकास कार्य रुके हुए हैं वह भी चेयरमैन राजीव शर्मा जी के प्रयास से शीघ्र पूरे किए जाएंगे। उपस्थित क्षेत्रवासियों ने चेयरमैन राजीव शर्मा जी के कार्यों की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद व आभार प्रकट किया। इस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, मंडल कोषाध्यक्ष सुनील कौशिक, साहिब वालिया,चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक नौटियाल , दीपा जोशी,मोहनदास नौटियाल ,वेद प्रकाश, अशोक प्रसाद शर्मा, शिव शंकर मिश्रा, संदीप मैथाणी, मुकेश सिंह रावत आदि क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।