उत्तराखंड: भीषण गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत, इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया बारिश का येलो अलर्ट
देहरादून । झुलसाती गर्मी में आसमान से राहत बरसने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 24 घंटे में प्रदेश के 5 जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है। बारिश की ये संभावना पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के चलते है। इतना ही नहीं प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है। पर्वतीय इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में 17 और 18 मई को भी तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार बताए गए हैं।