होली खेलने के बाद रंग छुड़ाने बाथरूम में गया कपल, नजारा देख कांप गई लोगों की रूह
करनाल । होली खेलने के बाद एक कपल रंग छुड़ाने के लिए बाथरूम में गया जिसके बाद का नजारा देखकर लोगों की रूह कांप गई। यह मामला हरियाणा के करनाल का है जहां घरौंडा में एक कपल की बाथरूम में दम घुटने से मौत हो गई। मृतक गौरव और शिल्पी की 4 महीने पहले ही शादी हुई थी। होली का त्यौहार मनाने के बाद दोनों बाथरूम में गए तो गैस लीक के कारण ये हादसा हो गया। परिवार के सदस्य में शुमार योगेश कुमार के अनुसार ‘मेरे पास फोन गया था कि चचेरे भाई बाथरूम में बेसुध पड़े हैं। फोन के बाद वह घर पर आया तो गांव के डॉक्टर के पास चेक करवाया। इसके बाद उन्हें पानीपत के निजी हॉस्पिटल में उन्हें ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मना कर दिया। फिर हम घरौंडा के सरकारी हॉस्पिटल में लेकर आए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिस बाथरूम में ये कपल गया था वहां गैस का गीजर लगा हुआ था। होली के त्यौहार को मनाने के बाद करीब एक बजे दोनों अपने हाथ-मुंह धो रहे थे इसके बाद गैस लीक होने पर दोनों का दम घुट गया। पानी की मोटर जब काफी समय तक बंद नहीं हुई थी तो उनकी मां देखने गई थी। दोनों बाथरूम में बेहोश पड़े हुए थे।