भारतीय संस्कृति में प्रकृति संरक्षण का संकल्प सदैव से, धरती को हरा भरा रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी, हरेला पर्व पर राजकीय इंटर कॉलेज में रोपे गए फलदार-छायादार पौधे
रुड़की । हरेला पर्व के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज मानूबास ग्रंट में फलदार व छायादार वृक्षों का रोपण किया गया। इस मौके पर बोलते हुए प्रधानाचार्य त्रिभुवन सैनी ने कहा कि वन, ऊर्जा, पशु पक्षी, पर्यावरण एवं जल संरक्षण भारतीय संस्कृति की पहचान हैं। भारतीय संस्कृति में प्रकृति संरक्षण का संकल्प सदैव से है। विद्यालय परिसर में फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण करते हुए विद्यालय की पीटीए कार्यकारिणी के संरक्षक जनेश्वर प्रसाद ने कहा कि धरती को हरा भरा रखने के लिए देश के प्रत्येक नागरिक को वर्ष में कम से कम दो वृक्षों का रोपण करना चाहिए । लगाए गए वृक्षों की देखभाल करनी चाहिए। वृक्षारोपण कार्यक्रम के मौके पर एस एम सी अध्यक्ष बृजमोहन सैनी, पूर्व एसएमसी अध्यक्ष राजपाल, पीटीए कार्यकारिणी सदस्य विजयपाल, गणित प्रवक्ता संजय कुमार, प्रयोगशाला सहायक एहसान अली आदि क्षेत्रवासी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे तथा वृक्षारोपण कराया।