पुलिस ने 8.80 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार, कनखल क्षेत्र में स्मैक बिक्री का धंधा कर रहा था आरोपी
हरिद्वार । कनखल जगजीतपुर पुलिस ने 8.80 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी कनखल क्षेत्र में स्मैक बिक्री का धंधा कर रहा था। एसएसपी के आदेशानुसार अवैध रूप से नशीले पदार्थों की तस्करी और बिक्री करने वाले अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कनखल पुलिस ने सोमवार को सचिन पुत्र पायतूराम, निवासी ग्राम मिस्सरपुर थाना कनखल हरिद्वार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोप के कब्जे से 8.80 ग्राम स्मैक, एक डिजिटल तराजू बरामद किया। चौकी प्रभारी जगजीतपुर बृजपाल सिंह ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।