किसान भरतवीर राठी हत्याकांड में शामिल चौथे हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 23 अप्रैल की शाम भरत राठी की खेत में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी

 

रुड़की/ मंगलौर । किसान भरतवीर राठी हत्याकांड में शामिल चौथे हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीन आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने एक मई को मंगलौर कोतवाली में हत्याकांड का खुलासा किया था। नकुल उर्फ काला, धीरज और कुलवीर को गिरफ्तार किया था।
23 अप्रैल की शाम कुंआखेडी नारसन निवासी किसान भरत राठी की खेत में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। नकुल पक्ष के खेत में पानी भरने पर परिवार की मौजूदगी में राठी को गोली मारी थी। बुधवार को नारसन क्षेत्र से चौथे हत्यारोपी अंशुल पुत्र विजेन्द्र निवासी नारसन कला कोतवाली मंगलौर को गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर अमर चन्द शर्मा ने बताया कि अंशुल, राजेश, धीरज, अर्पित, कुलवीर, विधु मास्टर और नकुल के खिलाफ हत्या, बलवा समेत अन्य धाराओं में मृतक की माता संगीता ने मुकदमा दर्ज कराया था। एक मई को नकुल, धीरज और कुलवीर और 22 मई को अंशुल को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र राठी, उपनिरीक्षक रफत अली, गजपाल, कांस्टेबल पंकज, तेजपाल और अजय शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *