कलियर पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, कई दिनों से चल रहा था फरार, न्यायालय में पेश कर भेजा गया जेल, दर्जनों मुकदमे है दर्ज
कलियर । एसएसपी के निर्देश पर गैंगस्टर में फरार चल रहे ढाई हजार के इनामी आरोपी को कलियर पुलिस ने मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा जाएगा।बुधवार को कलियर पुलिस ने एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णाराज एस के निर्देश पर ढाई हजार के रुपये के इनामी गैंगस्टर के फरार आरोपी को पकड़ा हैं। पकड़ा गया गैंगस्टर एक्ट का आरोपी मुकीम उर्फ़ मुक्की काफी दिनों से फरार चल रहा था। कलियर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी को दिल्ली हरिद्वार हाइवे मुजफ्फरनगर बाईपास रोड रामपुर तिराहे से एक ढाबे से गिरफ्तार कर लिया हैं। वह ढाबे पर किसी से मिलने की लिए उसका इंतजार कर रहा था। पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा हैं,जहाँ से उसको जेल भेज दिया जायगा। थानाध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल ने बताया की ढाई हजार रूपये के इनामी गैंगस्टर का आरोपी मुकीम उर्फ मुक्की पुत्र तसलीम निवासी मोहल्ला कस्साबान थाना भवन शामली हाल निवासी मातावाली गली खालापार मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया हैं । जिसको न्यायालय में पेश किया जा रहा हैं। जिस पर यूपी ओर उत्तराखंड में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी के अपराधी इतिहास की भी जानकारी की जा रही हैं।पकड़ने वाली टीम थानाध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल , धनौरी चौकी प्रभारी यशवंत सिह खत्री ,एचसीपी अहसान अली ,कॉस्टेबल मोहम्मद हनीफ ,दिनेश चौहान ,देवीप्रसाद उप्रेती ,महिपाल आदि शामिल रहे।