हरिद्वार पुलिस ने अवैध शराब व सट्टा पर्ची के साथ पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार, संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज
हरिद्वार । नगर कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाते हुए अवैध शराब व सट्टा पर्ची के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। नगर कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध शराब बेचे जाने की मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मायापुर निवासी गौरव शर्मा को चमगादड़ टापू के पास से देशी शराब के 21 पव्वे तथा रेलवे स्टेशन निवासी राजेंद्र कुमार को ललताराव पुल के समीप से 25 पव्वे के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है।इसके अलावा रोड़ी बेलवाला निवासी वीरभान को हाथी पुल के पास से अवैध रूप से सट्टे का कारोबार संचालित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से दो सट्टा डायरी व नकदी बरामद की है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई अजय कृष्ण, कांस्टेबल संजीव राणा, अशोक कुमार, सतेंद्र शर्मा, जगदेव, प्रदीप कुमार व अनिल रावत शामिल रहे।