भगवानपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार, पंद्रह बाइक बरामद
भगवानपुर । पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग जगहों से चोरी की गई पंद्रह बाइकों को बरामद किया है। पुलिस टीम को पांच हजार रुपये का इनाम मिला है। रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि खानपुर-तिराहे के पास चेकिंग के दौरान बाइक सवारों को रोका गया था। पूछताछ में आरोपियों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। आरोपी अरविंद कुमार, पंकज कुमार और इसरार निवासी रुहालकी दयालपुर ने बताया था कि वह बाइकों को चुराते हैं। मैकेनिक इसरार की मदद से चोरी की बाइक को सस्ते दामों में बेच देते थे। सात बाइकें भगवानपुर, हरिद्वार, रुड़की और सहारनपुर से चोरी की हैं। आरोपियों पर अलग-अलग थानों में चोरी के सात-सात केस दर्ज हैं। पुलिस टीम को एसएसपी की ओर से पांच हजार रुपये का इनाम भी दिया गया है।
पुलिस टीम में थाना प्रभारी अमरजीत सिंह, उप निरीक्षक लोकपाल परमार, विपिन कुमार, कर्मवीर सिंह, नवीन चौहान, ऋषि कांत पटवाल, जयवीर सिंह, कांस्टेबल विनोद कुमार, सचिन कुमार, गीतम सिंह, हरदयाल पवार, राजेंद्र सिंह और लाल सिंह मौजूद रहे।