पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज ने शहर का किया भ्रमण, आवश्यक दूकानों पर सोशल डिस्टेंस का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश
हरिद्वार । पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज ने शहर का भ्रमण कर लॉक डाउन के दृष्टिगत ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों की समस्याओं एवं उन्हें ड्यूटी के दौरान समय पर भोजन, पानी आदि की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। साथ ही ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल को अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ जनता की पूर्ण रूप से सेवा करने हेतु निर्देशित किया गया। तथा लॉक डाउन के दृष्टिगत उच्च अधिकारी गणों के द्वारा जो आदेश निर्देश प्राप्त हो रहे हैं। उनके अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही एसएसपी द्वारा पर ड्यूटी नियुक्त ड्यूटी प्रभारियों को निर्देशित किया कि ड्यूटी के दौरान आपस में पुलिस कर्मचारी गण भी सोशल डिस्टेंस का पूर्ण रूप से ध्यान रखेंगे साथ ही महोदय द्वारा समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वह निरंतर अपने क्षेत्र में भ्रमण सील रहेंगे तथा किसी भी नागरिक की कोई समस्या होती है तो तत्काल उनकी समस्याओं का समाधान करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही जनता को लॉक डाउन का पालन करने हेतु जागरूक करते रहेंगे एवं विशेषकर सोशल डिस्टेंस का पूर्ण रुप से पालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही राशन की दुकानों/ सब्जी की दुकानों व मेडिकल स्टोरों पर सोशल डिस्टेंस का पूर्ण रूप से पालन करवाना सुनिश्चित करेंगे।